विधायक समाज और शासन के बीच की अहम कड़ी हैं। विधानसभा इस कड़ी के जरिए मजबूत लोकतंत्र की परिचायक है। युवा से लेकर अनुभवी नेताओं का चुनावी दंगल इस देश की राजनीति की रीढ़ है। यह दंगल एक आम और खास आदमी की दशा और दिशा दोनों को तय करता है। विधायक डॉट कॉम इसी दशा और दिशा के मद्देनजर सुदृढ़ लोकतंत्र की स्थापना में सत्य, सटीक और निष्पक्ष मीडिया प्लेटफॉर्म है।

इस प्लेटफॉर्म को अनुभवी मीडियाकर्मियों द्वारा शुरू किया गया है। देश के कई प्रदेशों के अनुभवी पॉलिटिकल व अन्य रिपोट्र्स विधायक डॉट कॉम प्लेटफॉर्म के सम्पादन मण्डल में शामिल हैं। राजस्थान के जयपुर से सितम्बर 2017 को शुरू हुए इस मीडिया समूह में सत्य, सटीक और निष्पक्ष खबरों का प्रसारण पहली प्राथमिकता है। बिना किसी पार्टी-पालिटिक्स और राजनीतिक प्रभावना के हम इस प्लेटफॉर्म का संचालन करते हैं। ताजा हालातों में मीडिया पर लगातार बिकाऊ मीडिया के आरोप लगते रहे हैं। हम इस प्लेटफॉर्म का संचालन नीतिगत रूप से करते हैं और ऐसे हर उस मीडिया संस्थान, पत्रकार का मजबूती से विरोध करते हैं, जो चंद रुपयों के बदले खबरें बेच कर पत्रकारिता के पेशे को कलंकित करते हैं। विधायक डॉट कॉम का कोई पत्रकार, उप-संपादक, संपादक अथवा संपादन मण्डल का सदस्य किसी भी वक्त पत्रकारिता के पेशे को कलंकित करते हुए पाया जाता है या ऐसी किसी सूचना की सत्यता की पुष्टि होती है, तो तत्काल प्रभाव से ऐसे पत्रकार, कर्मचारी को संस्थान से बाहर कर दिया जाएगा, इसी नीति पर हम अपने काम को ईमानदारी से आगे बढ़ा रहे हैं।



0 comments:

Post a Comment