ये बिगाड़ेंगे BJP और Congress का खेल, इनकी लगी लॉटरी



Congress की विवादित सीटों के अलावा सूचियां आ चुकी हैं। लेकिन Sachin Pilot और Ashok Gehlot की खींचतान सीटों के बंटवारे में साफ नजर आ रही है। #SachinPilot के हालांकि कुछ ज्यादा हाथ नहीं आया, लेकिन उनके कैंडिडेट जिताऊ हैं। इधर #AshokGehlot का सीटों में दबदबा रहा है, लेकिन उन्होंने बुजुर्गों पर दांव खेला है। यह फायदा देगा तो ठीक है, लेकिन दांव उल्टा पड़ा तो कांग्रेस 60 से 70 सीटों पर सिमट जाएगी।



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment