लाल डायरी कांग्रेस की आफत, भाजपा का अवसर


लाल डायरी राजस्थान में राजनीति का भूगोल बदल रही है। भाजपा आक्रामक है। Rajendra Gudha को चुनाव के 5 महीने पहले बैठे-बिठाए पब्लिसिटी का मुद्दा मिल गया है और अपनी जनहितकारी योजनाओं से नैरेटिव बदलने वाली कांग्रेस की जान में आफत आई हुई है। सब अपना अपना मतलब साध रहे हैं। साधें भी क्यों नहीं। चुनावी सीजन जो चल रहा है। 


देखना यह होगा कि इस लाल डायरी का भूत कहाँ तक भागेगा। #BJP इसका लाभ ले पाएगी या #Congres अपनी मजबूती बनाये रखने में कामयाब होगी। #RajendraGudha का अगला कदम भी सबकी नजरों में होगा। बहरहाल अखाड़ा बन रहा राजस्थान का ऊंट किस करवट बैठेगा, यह वक़्त तय करेगा लेकिन मुकाबला रोमांचक हो चुका है इसमे कोई दो राय नहीं है।


Click Here for Full Video


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment