गहलोत कर गए 3 गलतियां, अब पायलट ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम


#SachinPilot की 4 दिनों से चली आ रही जन संघर्ष यात्रा का आज समापन तो हो गया, लेकिन यह यात्रा #AshokGehlot के लिए बड़ी राजनीतिक गलफांस बन गई है। सरकार के कई विधायकों ने सरकार को जमकर धोया। खुले मंच से ऐलान किया कि भरष्टाचार मिटा देंगे, लेकिन यह ऐलान कुल मिलाकर Ashok Gehlot के खिलाफ है। देखने वाली बात है कि गहलोत भी पिछले कुछ समय में 3 राजनीतिक गलतियां कर बैठे जो आज उनपर भारी पड़ रही हैं। इन गलतियों के परिणामस्वरूप आज पार्टी के भीतर दंगल बैठ गया है। आप खुद जाने क्या है पूरा मामला....



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment