Vasundhara Raje बोलीं ओम स्वाहा, अब कौन होगा स्वाहा!



#RajasthanBJP की अंतरकलह किसी से छिपी नहीं है। CM के कई दावेदार हैं। हर दावे के अपने तर्क, क्षमताएं और बैकअप है। #VasundharaRaje ने आज सालासर धाम पर अपना जन्मदिन मनाया। भले उनका जन्मदिन 8 मार्च को आता है, लेकिन आज राजधानी जयपुर में गहलोत सरकार के घेराव का कार्यक्रम और राजे का जन्मदिन दोनों ने पार्टी को बांटे रखा। लेकिन एक तीसरा धड़ा भी है, जो काशमक में है। देखना यह होगा कि आज के कार्यक्रम के बाद BJP का टॉप मैनेजमेंट क्या फैसला लेता है। वह फैसला वसुंधरा राजे के पक्ष में लेगा या नई थीम पर ले पायेगा।


Click here for Full Video



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment