दो दिग्गज आमने-सामने, पीड़ितों को न्याय मिलेगा?



Ashok Gehlot और Gajendra Singh Shekhawat एक बार फिर आमने-सामने हैं। Sanjivani Credit Cooperative Society का मुद्दा लगातार गरमा रहा है। पीड़ितों को उम्मीद है कि हाई प्रोफाइल होने के बाद इस मुद्दे से  कोई न कोई समाधान का रास्ता जरूर निकलेगा। 


इधर Loksabha Sansad Gajendra Singh Shekhawat भी CM Ashok Gehlot से इस बार दो-दो हाथ करने के मूड में हैं। विवादित बयानों, आरोपों से आहत गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोर्ट की शरण ली है और अशोक गहलोत पर मानहानि का दावा किया है। 

देखना होगा मामला हाई प्रोफाइल होने से कोई समाधान निकलेगा या यूं ही चुनावों तक मुद्दे को नेता गरमाते रहेंगे और निवेशक खाली के खाली हाथ रहेंगे?


Click here for Full Video




Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment