भादरा विधानसभा के विधायक बलवान पूनिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख मांगों को लेकर गांधीनगर जयपुर में धरना शुरू किया है। विधायक बलवान पूनिया का कहना है, कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती यह धरना जारी रहेगा।
पुनिया ने बताया हमारी दो प्रमुख मांगे हैं। जिनमें हरियाणा पंजाब से आने वाली नहर में पूरा पानी दिलवाया जाए। सिधमुख नहर अमरसिंह ब्रांच व नोहर फिडर के पिटे हुए रेगुलेशन में दोबारा पानी दिलवाया जाए।
दूसरी मांग है की 2022 की रबी की सभी पॉलिसियों का व 2021 की खरीद का ब्याज सहित बीमा क्लेम किसान भाइयों के खाते में डलवाया जाए।
अमित कुमार
0 comments:
Post a Comment