गौमाता के लिए विधानसभा घेराव, लाठीचार्ज, गिरफ्तारी - शंकर गौरा



गौरक्षा संघर्ष समिति चौमूं के तत्वाधान लम्पी बीमारी के विरोध विधानसभा घेराव के लिए बड़ी संख्या मे लोग शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए। समिति संयोजक शंकर गोरा ने बताया की  विधानसभा घेंराव के लिए निकलने के दौरान पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बल प्रयोग किया। इस दौरान क़रीब आधे घंटे तक पुलिस ने बल प्रयोग किया, पुलिस द्वारा बल प्रयोग से करीब 7 गोरक्षको को गंभीर चोट आई है।

 


पुलिस ने शंकर गोरा, बंशीधर, सुनील जाँगिड, श्याम चोपड़ा, गजेंद्र राठौर, अमित कुमावत, शिवा यादव सहीत 16 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर हरमाडा थाने में ले जाया गया। शंकर गोरा ने बताया की राजस्थान में गौ माता लम्पी रोग से अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है|राजस्थान का शायद ही कोई गांव होगा जहां गोवंश इस रोग से अछुती है। हजारों हजार की संख्या में गोवंश काल ग्रास बन चुकी है, गौ माता की यह पीड़ा असहनीय है। दुर्भाग्यपूर्ण है की आपके लिए राजनीतिक रूप से लाभप्रद ना होने के कारण इस रोग के विरुद्ध संघर्ष में राज्य सरकार द्वारा अपेक्षित प्रयास नहीं किए जा रहे हैं जिससे गौमाता की आत्मा भी सोच रही है कि 'काश मेरा भी वोट होता'


समिति की प्रमुख माँग...

1. प्रत्येक मवेशी की मोत पर पशुपालक को 50,000 रू का मुआवजा मिले।


2. गौशालाओं की अनुदान राशि बढ़ाई जाए।


3. संक्रमित गायों के लिए आइसोलेशन सेंटर खोले जाएं।


4. मृतक गायों के लिए अंत्येष्टि का उचित प्रबंध किया जाए।


5. संक्रमण रोकने के लिए पंचायत स्तर पर प्रत्येक गांव में फागिंग व छिड़काव किया जाए।


गोरा ने चेतावनी दी सरकार ने मांगे नहीं मांगी तो दुबारा जयपुर में कूच किया जाएगा इस दौरान उप प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश चौधरी, पूर्व सरपंच सुरेंद्र बोचलिया, कालाडेरा कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अरविंद यादव, महेंद्र यादव, सुरेश गोदरा अनिल निठारवाल, जेपी बागड़ा आदि उपस्थित रहे।

अमित कुमार


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment