आज सांगानेर के जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने सांगानेर विधानसभा के न्यू सांगानेर रोङ स्थित विवान गार्डन में सांगानेर ब्लाक के सेवानिवृत्त सहित सभी शिक्षको को सम्मान व चरण वंदन किया ।
हजारो की तादाद में पधारे शिक्षको का काँग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने शिक्षक दिवस के अवसर पर फुल ,मालाओ चंदन , प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर पधारे हुए हजारो शिक्षको ने खङे होकर दोनो हाथो से आशीर्वाद देकर पुष्पेन्द्र भारद्वाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सांगानेर से विधानसभा भेजने के लिए आश्वस्त किया ।
तत्पश्चात जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने खुद पुरस्कारी कर चुरमा-दाल बाटी ठेठ राजस्थानी व्यंजन का भोजन जिमाया ।
यह सांगानेर ही नही अपितु राजस्थान के इतिहास में शिक्षको के सम्मान का यह समारोह ऐतिहासिक हुआ ,ऐसा विशालकाय शिक्षक सम्मान राजस्थान के इतिहास में शायद ही हुआ होगा ।
अमित कुमार
0 comments:
Post a Comment