राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल चोपड़ा जब से छात्रसंघ अध्यक्ष बने है उसके बाद से लगातार सचिन पायलट के हर जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन कैंप लगवाते हैं।
कल 6 सितंबर को सचिन पायलट के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अनिल पूरे लवाजमें के साथ पायलट निवास पहुंचे और सचिन पायलट को जन्मदिन की बधाइयां दी।
अनिल ने आज सचिन पायलट के 45वे जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जिसमें 539 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ। इस कार्यक्रम में लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने रक्तदाताओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विधायक.com से बातचीत के दौरान मुकेश भाकर ने कहा कि आलाकमान को अब सचिन पायलट को राजस्थान की कमान सौपनी चाहिए, क्योंकि राजस्थान की जनता ने जिस नेता के नाम पर वोट दिया था वह अब उस नेता को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। युवाओं में पायलट के लिए जोश है, जुनून है, दीवानगी है, पागलपन है तभी इतने युवा साथियों ने मिलकर कल पूरा सिविल लाइन जाम कर दिया।
इसी दौरान जब विधायक.com की टीम ने पाया कि अनिल चोपड़ा खुद भी ब्लड डोनेट कर रहे हैं तो उनसे बातचीत हुई तो उन्होंने भी यही कहा कि आलाकमान को जल्द ही इन युवाओं का जोश जुनून देखना चाहिए और तुरंत प्रभाव से सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि युवाओं में इतना जोश कैसे तो अनिल ने कहा युवाओं में पायलट का क्रेज है।
- अमित कुमार
0 comments:
Post a Comment