प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा-संपत चौधरी


आज जहां चारों तरफ पूरे राजस्थान भर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का उद्घाटन हो रहा है इसी के चलते चौमूँ विधानसभा के ढोढ़सर गांव में भी राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का उद्घाटन किया गया। जिसमें पंचायत समिति सदस्य संपत चौधरी ने प्रतियोगिता का झंडारोहण कर उद्घाटन की घोषणा की। पंचायत समिति सदस्य संपत चौधरी ने कहा की राजीव गांधी ओलंपिक गेम्स की बदौलत हमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ओलंपिक गेम्स में मेडल जिताने वाली प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। 

जिला परिषद सदस्य कमलेश देवी ने कहा राजस्थान सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से छुपी हुई प्रतिभाओं को उभारने के लिए एक उचित मंच तैयार किया है। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती बीना कंवर एवं विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य संपत चौधरी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या रूबी चिश्ती रही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य कमलेश देवी ने की।

इस मौके पर रतन देवी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष गणेश गुर्जर, एडवोकेट अश्वनी कुमार, जितेंद्र सिंह, बंशीधर, सीताराम, राजेश व सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण उपस्थित रहे।

अमित कुमार

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment