राजस्थान की राजनीति में भारी उठापटक का दौर जारी है। गहलोत खेमे में पद की लालसा वाले विधायकों की कमी नहीं है, तो पायलट खेमे में पॉलिटिकल प्रेशर बनाने वालों की कमी नहीं है। कुल मिलाकर कोई नेता, विधायक कसर नहीं छोड़ रहा है। सबको पद की भारी लालसा है, सबको पद मिलने का पूरा भरोसा भी है।
जुलाई चली गई है। गहलोत खेमे के विधायकों को वादा किया गया था कि जुलाई तक कुछ न कुछ मिलेगा। लेकिन अभी भी विधायक खाली हाथ ही हैं। इधर काम न होने को लेकर नाराजगी बढ़ रही है। माहौल गरमा रहा है।
बहरहाल राजस्थान में प्रेशर पोलिटिक्सके बीच #AshokGehlot का स्टैंड क्या होगा, #SachinPilot का प्रेशर क्या होगा देखने वाली बात होगी। #Vidhayak और मंत्रियों से जुड़े ऐसे ही उपडेट्स के लिए जुड़े रहें Vidhayak.com से।
0 comments:
Post a Comment