जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ का उत्सव स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी एवम कांग्रेस नेताओं के अमिट योगदान की स्मृति में सांगानेर में आजादी गौरव तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसकी शुरुआत गोवर्धन नगर फाटक से स्वंत्रता सेनानियों को याद कर जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर की।
राठौड़ तिरंगा पदयात्रा के साथ-साथ 3 किलोमीटर तक चले। तिरंगा यात्रा गोवर्धन नगर फाटक से शुरू होकर 8 सेक्टर होते हुए पन्नाधाय सर्किल से श्योपुर गौशाला होते हुए सांगानेर बाजार से सांगानेर स्टेडियम पर पूर्ण हुई, जहां रास्ते में कुम्भा मार्ग, पन्नाधाय सर्किल, श्योपुर गांव, श्योपुर रोड, गौशाला, टोंक रोड, सांगा सेतु, खटीको की ढाल, सांगानेर बाजार, मालपुरा गेट पर सैकड़ो जगह स्वागत किया गया।
यात्रा में हजारों लोग और बच्चे हाथों में तिरंगे और गुब्बारे लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। महिलाओं ने भी जगह-जगह पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया।
रंगाई छपाई एसोसिएशन द्वारा, श्योपुर रोड और सांगानेर बाजार के व्यापारियों ने पुष्प वर्षा की और नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया।
इस पदयात्रा में पार्षद , पार्षद प्रत्याशी , पदाधिकारी व हजारों आमजन के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल हुए तथा स्वागत करने वाले आमजन व व्यापारियों सहित लगभग 15000 लोगों की इस 14 किलोमीटर से ज़्यादा लम्बी पदयात्रा में सहभागिता रही।
अमित कुमार
0 comments:
Post a Comment