विधायक राजकुमार रोत ने किया विद्यालय भवन का शिलान्यास

 


आज डूंगरपुर जिले के स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांसरपुर में स्थानीय विधायक राजकुमार रोत के द्वारा विधायक मद से दिये गये भवन निर्माण का शिलान्यास संपन्न हुआ। संस्था प्रधान जीवराज परमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि मुख्य अतिथि राजकुमार रोत द्वारा शिलान्यास के साथ ही विधायक मद से विद्यालय में खुदवाये गए ट्यूबवेल व दिये गए छात्र स्वास्थ्य परीक्षण मशीन को भी छात्रों को समर्पित किया गया। विधायक महोदय ने छात्रों को अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए खूब मन लगाकर पढ़ने और नियमित विद्यालय आने आदि बातें बच्चों को समझाई। 

विधायक रोत ने उपस्थित छात्रों को उच्च सपने देखने व तदनुरूप तैयारी करने हेतु प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बंशीलालजी रोत, लक्ष्मणलाल रोत, देवीलाल रोत आदि रहे। साथी ही गोपाल रोत, हरीश पंचाल, इन्द्रलाल पंचाल, गजेन्द्र पंचाल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाशचंद्र जैन द्वारा किया गया व आभार गणपत लाल गर्ग द्वारा ज्ञापित किया गया।

अमित कुमार

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment