मैं सबके आत्म सम्मान के लिए लडूंगा - Pratap Bhanu Meena



Pratap Bhanu Meena के पिता भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में है और माँ ग्रहणी। प्रताप भानू पिछले कई वर्षो से #nsui  का दामन थाम राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र हितो के मुद्दे उठा रहे है। राजस्थान विश्वविद्यालय में हो रहे छात्रसंघ चुनावो में प्रताप भानू अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे है, लेकिन प्रताप भानू को पर्चा वापस लेने के लिए हाथाजोड़ी की गई, मारा-पीटा गया, पर्चा वापस नही लेने पर जान से मारने, गाड़ियां तोड़ने, कार्यकर्ताओ को परेशान करने की लगातार धमकियां मिल रही है। 

दो दिन बाद चुनाव है अब देखना होगा कि प्रताप भानू जीतते है या किसी को हराने में मुख्य भूमिका निभाते हैं।



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment