#BJPrajasthan प्रदेशाध्यक्ष #SatishPoonia ने इशारों ही इशारों में यूथ लीडरशिप को प्रोत्साहित करने और बुजुर्ग नेताओं का पत्ता काटने की बात कह दी है। केवल 6 दिन में 2 अलग-अलग मंचों से Satish Poonia का यह बयान चर्चा में है। सत्ता के गलियारों में अब उनके चर्चे शुरू हो गए हैं जो BJP में 70 साल से ज्यादा उम्र कर हैं। जिनमें Vasundhara Raje, Vasudev Devani, Kalicharan Saraf, Lalchand Katariya समेत 38 नेता ऐसे हैं जो 2023 के विधानसभा चुनाव में 70 पर हो जाएंगे या हो चुके हैं। अब ऐसे में राजनीति गरमाना लाजमी है। क्योंकि BJP Rajasthan में मुख्यमंत्री के 8 से 10 चेहरे हैं जो दावेदारी भी अलग-अलग मंचों पर जता रहे हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कौन बचेगा, कौन जाएगा। बहरहाल आप देखें पूरी रिपोर्ट...
0 comments:
Post a Comment