मकराना के यूथ लीडर प्रकाश भाकर को विधानसभा में होना चाहिए


मकराना विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता प्रकाश भाकर जनता के दुःख दर्द की अच्छी समझ रखते हैं। 2013 से राजनीतिक करियर की सक्रिय शुरुआत कर 2015 में पंचायत समिति सदस्य बने और 2020 में ग्राम पंचायत जसुरी से सरपंच।

भाकर 9 साल से राजनीति में सक्रिय हैं। प्रकाश ने राजनीति में लगातार मेहनत कर जनता में अच्छी पकड़ ओर छवि बनाई। जनता के साथ मिलकर हक का संघर्ष जारी है। प्रकाश का कहना है, '2023 में जीत दर्ज कर जनता के लिए विधानसभा में लडूँगा ओर जनता की सेवा करता रहूँगा।'

(Prakash Bhakar को vidhayak.com के Youth Leadership Programme में राजस्थान के सक्रिय युवा नेताओं में चुना गया है। ऐसे नेता जिनका विधानसभा में होना, जनता और विधानसभा सबके लिए फायदेमंद है।)
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment