सुपरबाइकर्स देंगे रोडसेफ्टी और यातायात नियमों का संदेश - टीकाराम जूली

 

जयपुर। जयपुर के सुपरबाईकर्स रोड सेफ्टी और बाइक टूरिज़्म का संदेश देने और भारतीय सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए राजधानी जयपुर से लद्दाख तक 4000 किलोमीटर का सफर सुपरबाइक्स पर तय करेंगे।

यहाँ पहुँचे राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा युवाओं का यह संदेश देने का तरीका काबिले तारीफ है।मंत्री ने मौजूद युवाओं को रोडसेफ्टी और यातायात नियमो के बारे में बताया।


सुपरबाइकर्स देव, भानु, सीतेश, खुश, आशीष, संदीप और दीपक तय करेंगे जयपुर से लद्दाख तक का सफर।

अमित कुमार

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment