जयपुर। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में जन सेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज ने सांगानेर के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मूर्तिकार जितेश द्वारा तैयार की गई श्री राम दरबार (श्री राम जी, सीता माता जी, भरत जी, भगवान हनुमान जी, गरुड़ जी) की मूर्तियों की शनिवार को पूजा अर्चना की और इन्हें अयोध्या के लिए रवाना होने से पहले सभी पार्षद और सांगानेर के सेकडो साथियों के साथ भगवान श्रीराम जी का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर भारद्वाज ने कहा कि गौरव का विषय है कि सांगानेर में गढ़ा हुआ श्री राम दरबार भव्य राम मंदिर की शान बढ़ाएगा।
उन्होंने अयोध्या में भव्य राम मन्दिर में सजने वाले अप्रतिम श्री राम दरबार को तैयार करने वाले जयपुर के सांगानेर में विश्व विख्यात मूर्तिकार जितेश की कला की प्रशंसा कर उनका सम्मान भी किया । उन्होंने कहा कि करोडों हिंदुओं के आस्था के केंद्र अयोध्या में बनने जा रहे श्री राम मन्दिर में सांगानेर में गढ़ित राम दरबार शोभायमान होगा, यह सांगानेर के लिए बड़े गौरव की बात है।
पूजा के दौरान दिनेश व्यास ब्लॉक अध्यक्ष सांगानेर, सुनील सिंघानिया जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, अमित सैनी पार्षद प्रतिनिधि, दामोदर मीणा पार्षद, आशीष परेवा पार्षद विजेंद्र सैनी पार्षद प्रतिनिधि, बबलू चौधरी पार्षद, शिवराज गुर्जर पार्षद,राकेश जोतड पार्षद प्रतिनिधि, पार्षद शंकर बाजडोलिया , धर्मपाल चौधरी ,घनश्याम कूलवाल, सुनील पारीक, छोटू लाल मीणा जिला परिषद सदस्य, रतन लाल सैनी, श्री मति मीना शर्मा, आशीष हल्दीनिया, ओम् सैनी, उमाकांत राय जी,सुन्दर सिंह जी, रिंकल जी, धर्मेन्द्र धनोपिया, लाला खटीक, जीतू सैनी, जतिन सैनी , माधव सैनी, गणेश सैनी, अंशु मेधवास व सैकड़ों आमजन मौजूद रहे।
अमित कुमार
0 comments:
Post a Comment