खंडेला के युवा नेता Subhash Meel जनता के लिए जोरदार संघर्ष करना जानते हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहकर करीब 44772 वोट यानी कुल वोटिंग का 26% हिस्सा हासिल किया। जबकि विधानसभा में जीतने वाले निर्दलीय कैंडिडेट महादेव सिंह खंडेला को कुल 31 प्रतिशत वोट मिले थे। लेकिन सुभाष रुके नहीं, थमे नहीं। लगातार जनता के बीच जनता को साथ लेकर संघर्ष कर रहे हैं।
सुभाष 22 साल से राजनीति में सक्रिय हैं। वर्ष 2000 में पहली बार सीकर के चर्चित एस. के.कॉलेज से अध्यक्ष का चुनाव लड़ा और हारे, लेकिन संघर्ष करना नहीं छोड़ा। 2005 से 2009 तक सीकर जाट समाज के जिलाध्यक्ष रहे। 2009 में यूथ कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव में अध्यक्ष बने। 2013 में यूथ कांग्रेस के लिए ही लोकसभा चुनाव में जिलाध्यक्ष बने।
सफर बदस्तूर जारी है। सुभाष कहते हैं, "2023 का चुनाव हम जरूर निकालेंगे। कितनी भी मेहनत करनी पड़े,कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जनता के बीच रहेंगे, जनता के लिए जिएंगे-मरेंगे।"
(Subhash Meel को vidhayak.com के Youth Leadership Programme में राजस्थान के सक्रिय युवा नेताओं में चुना गया है। ऐसे नेता जिनका विधानसभा में होना, जनता और विधानसभा सबके लिए फायदेमंद है।)
0 comments:
Post a Comment