सामोद। सामोद में निर्माणाधीन ऐनीकट के कार्य का अधिकारियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और चौमूं विधानसभा से विधायक रामलाल शर्मा ने निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को निर्देशित किया की बरसात आने से पूर्व इस ऐनीकट का निर्माण होना चाहिए, ताकि जनता को इस ऐनीकट का लाभ मिल सके।
विधायक शर्मा ने बताया की यह ऐनिकट चौमूं विधानसभा के लिए पेयजल समस्या के समाधान का अनुकरणीय उदाहरण बनेगा। मेरा प्रयास है की जल्द से जल्द इस तरह के और ऐनिकट विधानसभा के कई गावों में बनाए जाएं, ताकि चौमूं विधानसभा के लोगो को पेयजल की समस्या से निजात मिल सके।
रामलाल शर्मा ने कहा मुझे विश्वास है हमारे सबके प्रयास रंग लाएंगे, पेयजल समस्या का समाधान हम मिलकर कर पायेंगे।
अमित कुमार
0 comments:
Post a Comment