प्रदेश भर में अलग-अलग कक्षाओं की परीक्षाएं लगातार चल रही है और वहीं दूसरी ओर रमजान का पाक महीना भी चल रहा है। इसी दौरान 4 से 10 घंटे अघोषित बिजली कटौती हो रही है। साथ ही साथ गर्मी ने भी अपना कहर बरसा रखा है।
इसी अघोषित बिजली कटौती के दौर के चलते भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के आह्वान पर आज प्रदेश भर में अलग-अलग ग्रिड सब स्टेशनों पर धरना प्रदर्शन किया गया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया।
झुंझुनू से सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि, 'माना मुसलमान बिरादरी हमें वोट नहीं देते वो कांग्रेस पार्टी के वोटर है कम से कम सरकार को उन पर तो तरस खाना चाहिए। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग, महिलाओं तक रमजान के महीने में रोजे रखते हैं।
पिछली बार जब हमारी सरकार थी तो रमजान के महीने में सभी विधायकों ने मिलकर तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से बिजली कटौती न करने की अपील की थी। उन्होंने इस अपील को मानकर मानवता की मिसाल पेश की थी। हमारी राजस्थान सरकार से मांग है कि छात्रों की परीक्षाओं में और रोजेदारों का ध्यान रखते हुए अघोषित बिजली कटौती न की जाए।'
अमित कुमार
0 comments:
Post a Comment