नई दिल्ली। राजस्थान सरकार में पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा दिल्ली दौरे पर हैं। पार्टी के लीडर्स से मुलाकातों के अलावा मीणा केन्द्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकातें कर रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार आज मीणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की और राजस्थान से जुड़े विकास के विभिन्न मुद्दों को लेकर खुलकर चर्चा की।
मुलाकातों के इसी दौरे में मीणा केन्द्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से भी मिले। इस मुलाकात में मीणा ने विभाग से जुड़े मामलों से अवगत करवाया। साथ ही मनरेगा और पी.एम. आवास सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। पंचायती राज विभाग में योजनओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं से भी केन्द्रीय मंत्री को सिंह को मीणा ने अवगत करवाया।
0 comments:
Post a Comment