डॉ. नरसी किराड़ को पोस्ट डॉक्टरेट फैलोशिप


कठूमर। विधानसभा से 2018 में विधायक प्रत्याशी रहे युवा नेता नरसी किराड़ राजनीति के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र में भी नाम कमा रहे हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय से राजनीति में उतरे छात्र नेता नरसी किराड़ युवाओं की आवाज उठाने वाले जुझारू नेता के तौर पर पहचाने जाते हैं। 

फिलहाल डॉ. नरसी किराड़ को पोस्ट डॉक्टरेट फैलोशिप के लिए चुना गया है। देशभर से इस फैलोशिप के लिए 200 अध्ययनकर्ताओं का चयन किया जाता है, जिसमें इस साल राजस्थान से मात्र चार लोग चुने गए हैं। इन चार में एक नरसी किराड़ भी हैं। गौरतलब है कि छात्र हितों के लिए जमकर संघर्ष करने वाले नरसी किराड़ सालों से राजनीति में मुकाम पाने के लिए संघर्षरत हैं।  साथ ही डॉ. नरसी किराड़ उन युवा नेताओं में हैं, जिन्हें विधायक डॉट कॉम के सर्वे में लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाले युवा नेताओं में चुना गया था। 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment