लक्ष्मणगढ़ के लोगों को संक्राति का तोहफा, पांच करोड़ की पेयजल योजना को मंजूरी


पांच हजार लोगों को मिलेगा फायदा, जनसुनवाई में पीसीसी अध्यक्ष के सामने आई समस्या थी समस्या

लक्ष्मणगढ़। स्थानीय विधायक व पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मकर सक्रांति का बड़ा तोहफा इलाके के लोगों को दे दिया है। इलाके में पांच करोड़ की पेयजल योजना को डोटासरा ने मंजूरी दिलाई है। इस संबंध में जलदाय विभाग ने गुरुवार को वित्तिय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। खास बात यह है कि डोटासरा ने इस स्वीकृति को महज तीन महीने में दिलाकर जनता का दिल भी जीत लिया है। दरअसल, तीन महीने पहले पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में इलाके के लोगों ने बताया कि कस्बे में पेयजल समस्या का पूरी तरह समाधान हो गया है। लेकिन जयपुर-बीकानेर पर हमीरपुरा इलाके की तरफ और सीकर-चूरू रेलवे लाइन पर मुकन्दगढ़ और नवलगढ़ रोड इलाके में बसी कॉलोनियों में पेयजल समस्या है। इस कारण परेशानी है। इस पर डोटासरा ने तत्काल जलदाय विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। जलदाय विभाग के प्रस्ताव भेजने पर डोटासरा ने इस फाइल को तत्काल मंजूरी दिलाई है। गुरुवार को जैसे ही इलाके के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। लोगों ने फोन कर अपने लाड़ले विधायक व पीसीसी चीफ डोटासरा का आभार जताया है।

चार जलाशय, पेयजल लाइन और पांच ट्यूबवैल लगेंगे
योजना के तहत दो उच्च जलाशय बनेंगे। इसके अलावा ट्यूबवैलों से आने वाली पानी को स्टोर करने के लिए दो भूतल जलाशय का भी निर्माण होना है। इसके अलावा लक्ष्मणगढ़ इलाके की बाहरी कॉलोनियों में नई पेयजल लाइन भी बिछाई जाएगी। इलाके में पांच ट्यूबवैल भी खुदेगी जिनसे इलाके में पेयजल सप्लाई होगा।

जल्द शुरू करेंगे काम, पांच हजार को फायदा
योजना की वित्तिय स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही योजना का काम शुरू कराया जाएगा। इससे पांच हजार लोगों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। इलाके के लोगों को अब बेहतर पेयजल सप्लाई भी इस योजना से मिल सकेगी।
जितेन्द्र शेखसरिया, अधिशाषी अभियंता, जलदाय विभाग

जनता समस्याओं का समाधान मेरा फर्ज
जनता की समस्याओं का पता लगते ही समाधान करना मेरी आदत में शुमार है। इलाके में पेयजल समस्या की जानकारी मिली तो तत्काल योजना बनवाकर मंजूरी दिलवाई है। जनता की समस्याओं का समय पर बेहतर तरीके से समाधान करवा सकूं इसलिए तो यहां की जनता ने मुझे विधानसभा में भेजा है।
- गोविन्द सिंह डोटासरा, पीसीसी अध्यक्ष
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment