नवलगढ़। युवा नेता और नवलगढ़ के प्रधान दिनेश सुंडा जनसमस्याओं के तुरंत निपटान को लेकर चर्चा में हैं। लगातार जनहित के मुद्दों को वाजिब मंचों पर उठाना और जरूर पडऩे पर लोगों के लिए खड़े होना सुंडा की इलाके में पकड़ को मजबूत बना रहा है। ताजा मामलों को ही लें, तो गुरूवार को दो समस्याओं के फटाफट समाधान को लेकर सुंडा की चर्चा रही। सबसे पहले सुंडा से क्षेत्र के सीएचसी और पीएसी के अंतर्गत काम करने वाले सीएचए मिले। जिन्होंने बताया कि उन्हें मासिक मानदेय नहीं मिल रहा है। जिस पर तुरंत प्रधान ने अपने अधिकारियों—कर्मचारियों से बातचीत की और सभी के खातों में उनका मानदेय ट्रांसफर करवाया। सुंडा ने बताया कि करीब नौ लाख रूपए सीएचए के खातों में डलवाए गए है। साथ ही सभी को आश्वस्त किया है कि आगे से समय पर सभी मानदेय मिलेगा। इस मौके पर सीएचए यूनियन के अध्यक्ष मनरूप धायल, उपाध्यक्ष अजयकुमार रोलन, महासचिव योगेंद्र मेव, सलाहकार महेशकुमार रोलन, सीएचए विकासकुमार, विशालसिंह, अंजना, रेणुका, पूजा मीणा, जसवंत, रशीद, अनिल, शकील, नीलम, नीरज, देवेंद्र, पिंकी एवं समस्त सीएचए मौजूद थे।
इधर, चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के कैंप में प्रधान दिनेश सुंडा से बिरोल में बाबा फतेहचंद सैन मिले थे। जिन्होंने सुंडा के सामने पीड़ा रखते हुए बताया था कि उन्हें सुनाई नहीं देता। जिसके चलते सुंडा ने अपने कार्यालय आते ही सबसे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाया और तुरंत बाबा फतेहचंद सैन के लिए श्रवण यंत्र की व्यवस्था की। करीब 10 हजार रूपए की कीमत वाला आधुनिक श्रवण यंत्र लगाने के बाद फतेहचंद सैन को पहले से काफी अच्छा सुनने लगा। जिस पर उन्होंने प्रधान सुंडा का आभार जताया। इस मौके पर बीडीओ जरनैलसिंह, बिरोल सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र कड़वाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य व सरपंच प्रतिनिधि राजेश दूत, सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से सुरक्षा अधिकारी बलवंत व कुलदीप मौजूद थे।
ऐसी बेहतरीन खबरों के लिए धन्यवाद विधायक डॉट कॉम
ReplyDelete