बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर सहित सम्पूर्ण प्रदेश में प्रथम वर्ष प्रवेश (नियमित) के आवेदन की तिथि को 15 दिन आगे बढ़ाने की मांग को लेकर राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य के मार्फ़त आयुक्त उच्च शिक्षा व उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
एनएसयूआई के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा ने कहा की आरक्षित वर्ग के छात्र-छात्रायें जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण आवेदन नहीं कर पा रहें है, क्योंकि ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात 15-20 दिन के पश्चात जातिप्रणाम पत्र ऑनलाइन सत्यापित होता है। सूचना के अभाव में बीकानेर सहित सम्पूर्ण प्रदेश में हज़ारों छात्र-छात्रायें आवेदन करने से वंचित रह रहें हंै। साथ ही कुकणा ने कहा की प्रदेश की अधिकांश आबादी गांवों में निवास करती है जिसके चलते सूचना के आभाव में भी विद्यार्थी आवेदन करने से वंचित रह रहें है इसलिए छात्रहित में आवेदन की तिथि को 15 दिन आगे बढ़ाने का तत्काल निर्णय लिया जाए। इस अवसर पर छात्रनेता मुन्नीराम कड़वासरा भी उपस्तिथ थे।
0 comments:
Post a Comment