ओलंपियन नीरज चोपड़ा के नाम स्टेडियम की घोषणा


पूना। ओलंपिक में गोल्ड मैडल लाकर देश का नाम रौशन करने वाले नीरज चोपड़ा का वापसी के बाद देशभर में दिल खोल स्वागत किया गया है। नीरज को 20 करोड़ से ज्यादा की सम्मान राशि तो अलग-अलग सरकारों और विभागों से स्वीकृत हुई ही है, साथ ही आज पूना में उनके नाम से स्टेडियम का नाम भी रखा गया है।

आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूना में आयोजित एक कार्यक्रम में टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मैडल विजेता सूबेदार नीरज चोपड़ा को सम्मानित करते हुए सूबेदार नीरज चोपड़ा स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नीरज की सफलता और ओलंपिक में देश का नाम रौशन करने को लेकर न केवल राजनाथ सिंह ने जमकर तारीफ की बल्कि युवाओं को देश के लिए आगे आने को प्रोत्साहन भी दिया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में सेना, खिलाडिय़ों और नेताओं के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी भाग लिया।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment