विधायक सोलंकी ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन


चाकसू। स्थानीय विधायक और सचिन पायलट खेमे के मशीनगन विधायक वेदप्रकाश सोलंकी अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार बने हुए हैं। राजस्थान की वर्तमान राजनीति में अपने बयानों से कई बार उठा-पटक करने वाले सोलंकी ने आज चाकसू के सैटेलाइट अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट और मुख्यमंत्री निशुल्क वितरण केन्द्र का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर सोलंकी समेत स्थानीय नेताओं, युवा नेताओं, पार्षदों, चिकित्सा विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। सोलंकी ने अपने संबोधन में साफ तौर पर कहा कि कोरोना का कैसा भी प्रकोप आए हम चाकसू की जनता के लिए हर संभव तैयारी रखेंगे। हमारे लोग परेशान न हों, उन्हें तकलीफों का सामना न करना पड़े और कोरोना को हम सब चिकित्सा विभाग की जुझारू टीम के साथ मिलकर मात दे पाएं, इसी उद्देश्य से तैयारी जारी हैं। गौरतलब है कि यह ऑक्सीजन प्लांट नगर पालिका द्वारा लगवाया गया है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 35 लाख बताई जा रही है। 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment