लखनऊ। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर करीब-करीब सभी पार्टियां सक्रिय हो गई है। भाजपा में मची उथल-पुथल का फायदा विपक्षी दलों ने उठाना शुरू कर दिया है। कहीं गठजोड़ की बातें हो रही हैं, तो कहीं हार-जीत की गणित पर काम शुरू किया जा चुका है। आम आदमी पार्टी भी उत्तर प्रदेश को लेकर पूरी गंभीरता से मैदान में कूदना चाहती है। इसी कड़ी को मजबूती प्रदान करने के लिए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेष यादव से मुलाकात की।
माना जा रहा है कि आगामी चुनावों में सपा मजबूती से गठबंधन पर काम करेगी। क्योंकि बसपा ठंडे बस्ते में है और मायावती की सक्रीयता और पब्लिक अपील लगातार घटने की खबरों ने सपा को मजबूती दी है। यही वजह है कि विभिन्न संगठन सपा पर भरोसा जता सकते हैं। इधर प्रियंका गांधी के मार्गदर्शन में कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। देखना यह होगा कि सालभर पहले से चुनावी दंगल की तैयारियों में जुटी इन सभी पार्टियों में कौन आखरी मैच जीत कर बाजी अपने पाले में करेगा।
0 comments:
Post a Comment