जनजाति विभाग की नई साइट लॉन्च, मंत्री बामणिया ने किया ऑनलाइन

उदयपुर। राजस्थान सरकार में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और उद्योग राजकीय उपक्रम मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया लगातार प्रयासरत है कि अपने विभागों को गतिशील कैसे बनाया जाए। इसी क्रम में आज उदयपुर में जनजाति विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्री बामणिया ने नवीन और हाईटेक वेबसाइट की शुरूआत की। 

इस वेबसाइट के विमोचन कार्यक्रम में अधिकारियों, मंत्री और पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मंत्री बामणिया ने बताया कि नए क्लेवर में वेबसाइट यूजर्स के लिए बेहतर अनुभव करवाने वाली साबित होगी। विभाग से जुड़ी सभी जानकारियां, योजनाएं, निविदाएं, सूचनाएं आसानी से उपलब्ध हो पाएंगी। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त जनजाति विभाग वीसी गर्ग और विभिन्न जिलों के अधिकारियों ने भी अपनी ऑनलाइन मौजूदगी जताई।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment