तंगाहाली में रोड़वेज, मंत्रीजी को आई याद

जयपुर। राजस्थान सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज तंगाहाल रोड़वेज के लिए समय निकाला। लम्बे समय से अपनी फटेहाल बसों, ढीसी सेवाओं और निजी बस संचालकों से प्रतिस्पर्धा में पिस रहे इस विभाग को अब बोझ समझा जाने लगा है। लम्बे अर्से से सरकारों की नजर में इस डम्प विभाग में सरकार ऐसे अधिकारियों की तैनाती करते आई है, जिनका तोड़ सरकार के पास नहीं होता। हालांकि बीते साल आईएएस नवीन जैन ने अपने नवाचारों से विभाग को ऊर्जान्वित किया था, लेकिन अब हालत वही पुरानी स्थिति में पहुंच चुकी है।

इसी बिगड़ी हालत और उसमें सुधार की गुंजाइशों के मद्देनजर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शासन सचिवालय में रोड़वेज के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लिया। इस बैठक में राजस्थान रोड़वेज के प्रबंधन मण्डल के अधिकारियों और विभिन्न विभागाध्यक्षों ने भाग लिया, जिसमें ताजा हालात पर चर्चा की गई। मंत्री ने मीटिंग में जरूरी दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment