चौमूं (जयपुर)। स्थानीय विधायक रामलाल शर्मा जनता के लाडले बनकर ही काम करते हैं। युवा हैं, युवाओं को तो साथ लेकर चलते ही हैं, बुजुर्गों, जरूरतमंदों और कामकाजी लोगों को भी अपनत्व से जोड़ लेते हैं। इसी कड़ी में अब विधायक रामलाल शर्मा ने दिव्यांगों की मदद और उन्हें मुख्यधारा से जोडऩे की अनूठी पहल की है।
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने आज इसी मुहिम की शुरूआत करते हुए वीर हनुमानजी के दर्शन किए और भाजपा कार्यकर्ता गिरिराज कुमार प्रजापति के साथ उसी की स्कूटी पर राइड ली। विधायक रामलाल ने बताया कि यह अनुभव अनूठा रहा। गिरिराज के साथ इस राइड ने हमें एक लक्ष्य दिया है, जिसके जरिए हम दिव्यांग मित्रों को मुख्यधारा से जोडऩे, उनकी जरूरतों, महत्त्वाकांक्षाओं, इच्छाओं का सम्मान करते हुए साथ लेकर आगे बढ़ेगे। हमारे प्रयास किसी के जीवन को खुशहाल बनाएं और उनकी जिंदगी को सरल बनाने के लिए हम कुछ कर पाएं, तो इससे बेहतर और क्या होगा।
- अमित कुमार
0 comments:
Post a Comment