कांग्रेस ने डिजिटलीकरण में राजस्थान को पीछे धकेल दिया है - वसुंधरा राजे

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की प्रखर लीडर वसुंधरा राजे सिंधिया ने आज कांग्रेस सरकार को डिजिटल क्षेत्र में राजस्थान कोपीछे धकेल देने के आरोप जड़े हैं। राजे ने भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का हवाला देते हुए कहा है कि हमने जयपुर में भामाशाह स्टेट डेटा सेंटर की शुरूआत की थी। जिसे दुनिया में सरकारी क्षेत्र का पहला टीअर 4 डेटा सेंटर का गौरव प्राप्त हुआ। यह सेंटर अपनी तरह का एशिया में दूसरा ही सेंटर था, जिसे भाजपा ने शुरू किया था। लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही हमारी इस शानदान योजना को ठण्डे बस्ते में डाल दिया।

राजे ने आरोप लगाते हुए कहा कि भामाशाह टेक्नो हब आईस्टार्ट, डिजिफेस्ट और ग्राम जैसी नीतियों के संचालन के जरिए प्रदेश के लोगों को आधुनिक संरचनाओं से भी अवगत करवाता था। लेकिन अफसोस कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने इन सभी नीतियों को ठण्डे बस्ते में डालकर डिजिटलीकरण के क्षेत्र में राजस्थान को पीछे धकेल दिया है। गौरतलब है कि राजे ने अपने पिछले कार्यकाल में युवा एंटरप्रेन्योर्स के लिए भामाशाह डिजिटल हब की शुरूआत की थी। यह योजना युवाओं को खासा आकर्षित करने में कामयाब भी रही थी और राजस्थान में एक उम्मीद की किरण एंटरप्रेन्योर्स के लिए नजर आई थी, जो अपने इनोवेशन को स्थापित करते हुए सामाजिक संरचना में एक मजबूत सॉल्यूशन प्रोवाइडर की भूमिका में थे। लेकिन प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही माहौल बदला और आलम यह है कि इस डेटा सेंटर को लेकर सरकार की बेरुखी एंटरप्रेन्योर्स को अब चुभने लगी है। 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment