मकराना। भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक रूपाराम मुरावतिया शुभारंभ करने पहुंचे। स्थानीय युवाओं द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसको लेकर विधायक खासे उत्साहित नजर आए। विधायक रूपाराम ने आयोजकों अजय सिंह पंवार और पुष्पेन्द्र सिंह गुणावती को रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद भी दिया।
इस अवसर पर मुरावतिया रक्तदान में भागीदारी निभा रहे युवाओं से मिले और सबकी जमकर सराहना की। गौरतलब है कि विधायक मुरावतियां जनता के बीच रहकर, जनता के नेता माने जाते हैं। कभी युवाओं के साथ दौड़ते नजर आते हैं, तो कभी बुजुर्गों के साथ खेत-खलिहानों में उनकी तस्वीरें वायरल होती हैं। विधानसभा क्षेत्र में उनकी सक्रियता देखने लायक है।
0 comments:
Post a Comment