जयपुर। आदर्श नगर विधायक रफीक खान इन दिनों खासे सक्रिय है। डिजिटल बाल मेला में अपनी प्रतिक्रियाओं और उपस्थिति को लेकर चर्चा में रफीक खान आज राजेश कालानी फाउंडेशन और फोर्टी के तत्वावधान में आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में पहुंचे। यहां विधायक रफीक खान ने फोटी से जुड़े पदाधिकारियों और सदस्यों से मुलाकात की।
इस अवसर पर राजेश कालानी फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कैंप में फोटी की भागीदारी की विधायक ने सराहना की। विधायक ने वैक्सीनेशन के महत्त्व पर जोर देते हुए जल्द से जल्द इसकी पहुंच सभी लोगों तक होने और कोरोना से बचाव को लेकर चर्चा की। वैक्सीनेशन कैंप में मौजूद व्यापारियों ने विधायक रफीक खान का स्वागत भी किया और कोरोना महामारी के बीच व्यापार, वणिज्य, बाजार समेत विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा की गई।
0 comments:
Post a Comment