किशनगढ़ (अजमेर)। नेतृत्व क्षमता, चुनावी माहौल, राजनीतिक हालात और विभिन्न तरह की परिस्थितियां आपको चुनाव जिता सकती हैं, लेकिन चुनाव जीतना ही अच्छे नेता की निशानी तो नहीं! नेतृत्व क्षमता के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में संवेदनशीलता एक नेता के कद को पद से बड़ा बना देती है। ऐसी ही ताजा मिसाल हैं किशनगढ़, अजमेर के विधायक सुरेश टांक। विधायक टांक को स्थानीय कार्यकर्ताओं से अवगत हुआ की पप्पू नायक के देहांत के बाद अब बेटी की शादी होने को है और उनके परिवार को मदद की जरूरत है।
ऐसे में बिना किसी माहौल बनाए, एक साधारण मददगार बनकर पप्पू नायक के परिवार से मिलने सुरेश टांक पहुंचे। सुरेश टांक ने यहां अपने साथियों के साथ विवाह में रसोई की सामग्री की सूची बनवाई और सामान खरीद कर परिवार को भिजवाया। इस अवसर पर पप्पू नायक की कमजोर आर्थिक स्थितियों का जायजा लिया और पप्पू नायक की माता पारसी देवी तथा भाई से भी मुलाकात की। उन्होंने शादी में हर संभव मदद का आश्वासन तो दिया ही, साथ ही विवाह समारोह में शामिल होकर बिटिया को आशीर्वाद देने की बात भी कही।
0 comments:
Post a Comment