बीकानेर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लगातार अपने तूफानी दौरों को लेकर चर्चा में हैं। प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारियों, सीकर समेत लक्ष्मणगढ़ में अपनी विधानसभा की देखरेख के साथ अब प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारियों को भी बखूबी बिना थके, बिना रुके निभाते देखे जा रहे हैं।
आज डोटासरा ने बीकानेर में एक महत्त्वपूर्ण बैठक में मंत्री भंवर सिंह भाटी, बीडी कल्ला और स्थानीय विधायकों की मौजूदगी में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में कोविड-19 के प्रबंधन और रोकथाम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसी महत्त्वपूर्ण बैठक के साथ डोटासरा ने स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की, जिसमें जनसुनवाई के जरिए लोगों की समस्याओं को जाना और उनके निराकरण के लिए जरूरी आदेश दिए। गौरतलब है कि डोटासरा ने मिलने यहां जनता के साथ-साथ पार्षद, पंचायत समिति सदस्य और पार्टी में विभिन्न पदों के पदाधिकारियों ने मुलाकात करते हुए अपने कामकाज से अवगत करवाया। इस अवसर पर डोटासरा ने बीकानेर के कई युवा नेताओं ने भी भेंट की।
0 comments:
Post a Comment