विधायक कृष्णा पूनिया ने किया ग्रीनो ज्यूस का उद्घाटन

 


जयपुर। राजगढ़ की युवा विधायक कृष्णा पूनिया ने आज जयपुर स्थित वैशाली नगर में TCL Cafe के ग्रीनो ज्यूस सेंटर का उद्घाटन किया। लॉकडाउन में रियायतों के बाद अब जहां बाजार खुलने लगे हैं, व्यापारियों को कामकाजी सहूलियतें होने लगी हैं, ऐसे में बाजार की रौनक बढ़ी है। टीसीएल कैफे भी कई दिन से उद्घाटन के इंतजार में था, जो आज पूरा हुआ।

इस कैफे के उद्घाटन के अवसर पर कृष्णा पूनिया के परिवारजनों समेत स्थानीय निवासियों, युवा कांग्रेस के नेताओं ने भी शिरकत की। मौके पर कृष्णा पूनिया के साथ उनके ही परिवार की छोटी बहू और ओलंपियन सपना पूनिया भी मौजूद रही, जिन्होंने कृष्णा के साथ मिलकर फीता काटने की रस्म पूरी की।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment