कोरोना के खिलाफ डोटासरा चेरिटेबल ट्रस्ट ने खोला मोर्चा
लक्ष्मणगढ़ (सीकर)। कोरोना महामारी से लगातार हो रही तबाही ने गांव-गांव, शहर-शहर लोगों की कमर तोड़ दी है। एक तरफ रोजगार का संकट, तो दूसरी तरफ इस महामारी से लड़ाई, दोनों ही मोर्चों पर जद्दोजहद जारी है। लेकिन इस महामारी से लडऩे के लिए युवाओं ने जमकर मोर्चा संभाल रखा है। लोगों की चिकित्सकीय जरूरतें पूरी करनी हों या फिर ऑक्सीजन की सतत व्यवस्था सीकर जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और उनका परिवार कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मंत्री डोटासरा के पिताजी स्व. मोहन सिंह डोटासरा की समृति में बने डोटासरा चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के गांव-गांव मदद की जा रही है।
डोटासरा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से ही जाजोद में कोविड अस्पताल के लिए 2 लाख रुपए की लागत से 20 बेड की व्यवस्था की गई है। ट्रस्ट के सचिव और युवा नेता अभिलाष डोटासरा ने इलाके में बेड की कमी का पता चलते ही लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड अधिकारी कुल राज मीणा को यह राहत सामग्री सौंपी। इधर विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सीकर प्रशासन के साथ मिलकर न केवल लक्ष्मणगढ़, बल्कि पूरे सीकर जिले में ऑक्सीजन की सप्लाई और दवाओं की आपूर्ति की व्यवस्थाओं को मजबूती से संभाला है। जिसके चलते भामाशाहों, क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारिक संस्थानों, शिक्षा संस्थानों की मदद से निरंतर मदद जारी है।
डोटासरा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जनता की मदद को लेकर छेड़ी गई इस मुहिम को लेकर अभिलाष डोटासरा ने बताया कि कोरोना से जंग जारी रहेगी और हमसे जो बन पड़ेगा वह करेंगे। क्षेत्र में जहां भी चिकित्सा उपकरण, दवाईयां और अन्य संसाधनों की कमी ट्रस्ट की जानकारी में आती है, वहां उसकी आपूर्ति के लिए हम पूरा जोर लगा देंगे, लेकिन लोगों को परेशान नहीं होने देंगे। इधर प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है। जाजोद में बेड की व्यवस्थाओं के दौरान उपखण्ड अधिकारी डॉ. कुलराज मीणा, ब्लॉक सीएमएचओ शीशराम चौधरी, सीएचसी लक्ष्मणगढ़ प्रभारी डॉ. राजीव ढाका, पुलिस उपाधीक्षक श्रवण कुमार, जाजोद सरपंच प्रतिनिधि महादेव रणवा, फूलचंद थाकन एवं मुकेश डोटासरा मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment