गोविंद डोटासरा ने की भीलवाड़ा में जनसुनवाई

भीलवाड़ा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के साथ ही लक्ष्मणगढ़ विधायक और शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बीते महीनेभर से भारी व्यस्त शिड्यूल में चल रहे हैं। एक के बाद एक बैठकों को दौर जारी है, कई जिलों में लगातार चक्कर लग रहे हैं, पार्टी में नई जिम्मेदारी का दबाव और अपने क्षेत्र की जनता को संतुष्ट करने का दबाव। इन सबके बावजूद लगातार डोटासरा बेहद सक्रियता के साथ जुटे हुए हैं।

आज गोविंद सिंह डोटासरा भीलवाड़ा दौरे पर हैं, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुवाई कार्यक्रम में भाग लिया। स्थानीय नेताओं से मेल-मुलाकातों के दौर के बाद डोटासरा ने स्व. विधायक कैलाश त्रिवेदी के परिवार के शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया। 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment