विधायक राजकुमार शर्मा ने शुरू की डायलिसिस सुविधा

नवलगढ (झुंझुनूं)। विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने विकास कार्यों को गति देना शुरू कर दिया है। आज इसी संदर्भ में नवलगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को चिकित्सा सुविधाओं में डायलिसिल की सुविधा मुहैया करवाई गई। नवलगढ़ से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक कोटे से स्वीकृत 21 लाख रुपए की लागत से हिमो डायलिसिस किट नवलगढ़ में स्थापित किया गया है, जिसके चलते अब मरीजों को डायलिसिस के लिए जयपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस कार्यक्रम के मौके पर विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि नवलगढ़ में ब्लड स्टोरेज मशीन के लिए दो लाख रुपए दिए जाएंगे और जल्द ही नवलगढ़ के सरकारी अस्पताल में 150 बेड का विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर शहीद मोहनलाल महला की स्मृति में ग्रीन वाटिका के भामाशाह रामप्यारी देवी और जितेन्द्र महला का विधायक डॉ. राजकुमार ने सम्मान किया। कार्यक्रम में तहसीलदार कपिल कुमार, पालिकाध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी, समाजसेवी कैलाश चोटिया, नवलगढ़ बीसीसी अध्यक्ष राजेन्द्र राठी मेघवाल, मुकुंदगढ़ बीसीसी अध्यक्ष व जिपस दिनेश सुंडा, शोएब खत्री, डॉ. नवलकिशोर सैनी, डॉ. अशोक चतुर्वेदी, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुभीता सीगड़, सीबीईओ हाफिज अली, अदनान खत्री, आजाद बिसायती, महेन्द्र सैनी, डॉ. निशि अग्रवाल, सुशील मील समेत बड़ी संख्या में नवलगढ़वासी भी मौजूद रहे। मौके पर डॉ. गोपीचंद जाखड़ ने आगंतुकों का आभार जताया।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment