गहलोत के खिलाफ अब मायावती जा सकती हैं अदालत


जयपुर। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को दिए अपने ताजा बयान में मायावती ने साफ तौर पर गहलोत पर दगाबाजी के आरोप जड़ दिए हैं। मायावती का आरोप है कि कांग्रेन ने राजस्थान में बसपा विधायकों को कांग्रेस में शामिल कर लिया है, इसलिए राजस्थान में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए।

इधर राजस्थान में कांग्रेस सरकार बाड़ेबंदी में पूरी तरह सेफ महसूस कर रही है। पॉलिटिकल पंडितों की मानें, तो इस समय किसी भी सूरत में राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर कोई खतरा नहीं है। अगर सचिन पायलट समेत सभी 19 बागी भाजपा में जाते हैं, तब भी और अगर इन सबकी विधायकी चली जाती है तब भी दोनों ही स्थितियों में गहलोत सरकार पूरी तरह सेफ है। इसी कॉन्फीडेंस के चलते राजस्थान के सभी बसपा विधायक भी अशोक गहलोत के साथ आ खड़े हुए हैं। जिसके चलते मायावटी का इगो हर्ट हुआ है और मावावती ने अपने ही विधायकों के पाला बदलने को लेकर कोर्ट जा सकती हैं। देखना यह होगा कि अब सोमवार को मायावती क्या कदम उठाती हैं।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment