सचिन अब नहीं छोडऩे वाले इस विधायक को!



जयपुर। सियासत की कानूनी लड़ाई लम्बी होती जा रही है। राजस्थान विधानसभा के गलियारे सूने हो गए हैं और कोरोना महामारी के बीच सूनी पड़ी होटल फेयरमोंट में सूनापन कोसों दूर चला गया है। यहां अब मौजें हैं, मस्तियां हैं, शासन और प्रशासन है। लेकिन इन सबके इतर पायलट खेमा हर दिन जूझ रहा है। कभी कोर्ट की लड़ाईयों की जद्दोजहद है, तो कभी विधायकों में फिसलने और साथ देने वाले कटिबद्ध साथियों को निभाने की। लेकिन यह लड़ाई अभी और चलेगी। इसी बीच में एक बड़ा और सनसनीखेज मामला कल सामने आया। जिसको लेकर सचिन पायलट खुद बहुत ही सख्त नजर आ रहे हैं।

आज गहलोत खेमे में बैठे और साथ दे रहे विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को लेकर सचिन पायलट ने रुख कड़ा कर लिया है। जहां सचिन को भरोसा था कि मलिंगा उनका साथ देंगे, वहीं गहलोत खेमे में हीरो बनने के लिए बड़बोली बयानबाजी कर डाली। जहां एसओजी और राजस्थान पुलिस फिलहाल पैसे के लेनदेन के मामलों की जांच कर रहे हैं, वहीं मलिंगा ने प्रेस से रूबरू होकर सचिन पायलट द्वारा करीब 35 करोड़ के ऑफर की बात कह डाली। हालांकि यह बयानबाजी ही थी, जो सचिन गुट का प्रेशर में लाने का एक खेल मात्र समझा जा रहा था लेकिन सचिन पायलट ने सख्त होते हुए अब मलिंगा के गले में फांस डाल दी है। सचिन ने इस 35 करोड़ के लेनदेन के बयान को लेकर मलिंगा पर प्रेशर बनाना शुरू कर दिया है। देखना यह है कि गहलोत के निकम्मा और नाकारा कहने के बाद गहलोत से बुरी तरह खफा सचिन भी अब कोई कसर छोडऩे वाले नहीं है। ऐसे में मलिंगा ने उड़ता तीर लेकर सीधे सचिन पायलट से पंगा ले लिया है। जानकार बता रहे हैं कि सचिन इस मामले में अब मलिंगा का पीछा छोडऩे वाले नहीं हैं। भले ही सचिन गहलोत का कुछ नहीं बिगाड़ पाएं और राजनीतिक लड़ाई जारी रहे, लेकिन मलिंगा अब सचिन के टारगेट पर आ गए हैं।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment