सरकार लगान में व्यस्त, जनता बुरी तरह त्रस्त


जयपुर। कांगेस सरकार की पांच सितारा होटल में बाड़ेबंदी प्रदेश के आम आदमी के लिए समस्या बन गई है। एक तरफ बढ़े हुए बिजली के बिल प्रदेशभर की जनता के लिए आफत बन गए हैं, वहीं कोरोना का कहर प्रदेशभर में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में राजस्थान सरकार के मंत्री और विधायक बीते सप्ताहभर से होटल में मौज-मस्ती में व्यस्त हैं।

आम आदमी के टैक्स के पैसे से सरकार होटलों में मौज उड़ा रही है। हर रोज का लाखों रुपया इस बाड़ेबंदी पर खर्च हो रहा है, वहीं इस राजनीतक उठा-पटक के दौर में आम आदमी की समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं है। माना जा रहा है कि गहलोत सरकार सेफ है और किसी भी स्थिति में बहुमत साबित कर देगी, ऐसी स्थिति में भी सख्त बाड़ेबंदी ने नेताओं को जनता से दूर कर दिया है। एक ताजा वीडियो इसी बाड़ेबंदी का वायरल हुआ है, जिसे हमने विधायक डॉट कॉम के फेसबुक पेज पर भी रिलीज किया है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सरकार के विधायक होटल में बैठ कर मजे से लगान फिल्म देख रहे हैं और जनता की फिकर करने वाला कोई नहीं है। फिलहाल सरकार की उठा-पटक का दौर बीते सप्ताहभर से जारी है, लेकिन माना जा रहा है कि ऐसे ही चलता रहा तो यह दौर अगले सात से दस दिनों तक ऐसे ही चल सकता है। ऐसे हालातों में जनता की सुध लेने वाला इस समय राजस्थान में कोई नेता नहीं है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment