Rajgarh, Churu राजनीति का दंगल है। यहां Congress, BJP, BSP तीनों पार्टी बराबर टक्कर और दावा रखती हैं। हाल ही Raigarh SHO विष्णुदत्त बिश्नोई ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच भी कर रही है, लेकिन अब यह मामला लगातार उलझता ही जा रहा है। एक तरफ विष्णुदत्त बिश्नोई की आत्महत्या ले कारण अभी तक पता नहीं चल पाए हैं, वहीं Churu MLA Rajendra Rathore, राजगढ़ के पूर्व विधायक Manoj Nayangli समेत 200 लोगों पर FIR भी दर्ज कर ली गई है। इनपर कोरोना के चलते लॉकडाउन नियमों को तोड़ने और थाने पर प्रदर्शन के आरोप लगाए गए हैं। लगातार पेचीदा होते इस मामले को लेकर Vidhayak.com की स्पेशल रिपोर्ट।
7 किरदारों में उलझा SHO विष्णुदत्त बिश्नोई का मामला
Rajgarh, Churu राजनीति का दंगल है। यहां Congress, BJP, BSP तीनों पार्टी बराबर टक्कर और दावा रखती हैं। हाल ही Raigarh SHO विष्णुदत्त बिश्नोई ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच भी कर रही है, लेकिन अब यह मामला लगातार उलझता ही जा रहा है। एक तरफ विष्णुदत्त बिश्नोई की आत्महत्या ले कारण अभी तक पता नहीं चल पाए हैं, वहीं Churu MLA Rajendra Rathore, राजगढ़ के पूर्व विधायक Manoj Nayangli समेत 200 लोगों पर FIR भी दर्ज कर ली गई है। इनपर कोरोना के चलते लॉकडाउन नियमों को तोड़ने और थाने पर प्रदर्शन के आरोप लगाए गए हैं। लगातार पेचीदा होते इस मामले को लेकर Vidhayak.com की स्पेशल रिपोर्ट।
0 comments:
Post a Comment